Lohardaga: सेन्हा में एकदिवसीय दिव्यांग उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ. यह आयोजन दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के साथ समवेक्षिक शिक्षा और उन्मुखीकरण को लेकर किया गया. कार्यशाला का आयोजन सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के अर्रु पंचायत स्थित मध्य विद्यालय अर्रु में हुआ. सोनामती कुजूर ने कहा कि दिव्यांग बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराएं. बच्चों को शिक्षा से जोड़ें. उनका मानसिक और शारीरिक विकास में योगदान दें. कुजूर ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहन भत्ता, छात्रवृत्ति आदि योजना सहित उपकरण किताब, पेंसिल, जूता, पोशाक आदि दिया जाएगा. जिसका लाभ उठा दिव्यांग बच्चा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा. शिक्षा पूर्ण कर आत्मनिर्भर होने के लिए कदम आगे बढ़ा सकें. बच्चों से कुशल व्यवहार रखते हुए शिक्षा पर जोर दिया गया. कार्यशाला में चालीस दिव्यांग बच्चे की अभिभावक शामिल हुए. मौके पर शिक्षिका सोनामती कुजूर, रीना कुमारी आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-modi-government-has-established-peace-in-north-east-talked-about-setting-up-a-semiconductor-plant-worth-rs-2700-crore-in-assam/">अमित
शाह ने कहा, मोदी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में शांति कायम की है…असम में 2700 करोड़ का सेमीकंडक्टर प्लांट लगने की बात कही हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लोहरदगाः सेन्हा में दिव्यांग उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

Leave a Comment