न्यायमूर्ति एन वी रमना ने दो सब डिवीजन कोर्ट का किया ऑनलाइन उद्घाटन इसे भी पढ़ें - चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-due-to-negligence-of-pg-department-and-colleges-the-result-of-many-students-of-semester-three-hanged/">चाईबासा:
पीजी विभाग व कॉलेजों की लापरवाही से सेमेस्टर थ्री के कई विद्यार्थियों का परिणाम लटका
तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है
पुलिस इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. प्रारंभिक रूप से पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि कुडू थाना क्षेत्र के जिदो गांव में विगत रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई. इस घटना में स्वर्गीय होसने भगत का पुत्र कामदेव भगत (58 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया था. कामदेव भगत का इलाज उसके घर पर ही चल रहा था. इसी बीच उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी गई. इसे भी पढ़ें - मैं">https://lagatar.in/main-jhukega-nahi-allu-arjuns-pushpa-the-rule-will-be-released-in-august-2023-the-film-is-of-500-crores-budget/">मैंझुकेगा नहीं….अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा- द रूल’ अगस्त 2023 में होगी रिलीज, 500 करोड़ बजट की है फिल्म [wpse_comments_template]

Leave a Comment