Lohardaga: आजसू के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत नहीं रहे. लोहरदगा में उनके आवास पर ही निधन हो गया. कमल किशोर भगत का शव उनके आवास का दरवाजा तोड़कर निकाला गया. वहीं उनकी पत्नी नीरू शांति भगत भी कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली हैं. उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. पहले उन्हें सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया था, फिर वहां से रिम्स ले जाया गया है. कमल किशोर भगत बीते कई दिनों से बीमार थे,रांची के मेडिका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मेडिका से छुट्टी मिलने के बाद कमल किशोर भगत अपने लोहरदगा स्थित आवास पर ही रह रहे थे. जहां उनका निधन हुआ.
रह चुके थे आजसू से विधायक
कमल किशोर भगत लोहरदगा सीट से आजसू पार्टी के विधायक भी रहे थे. साल 2014 के कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत को 592 वोटों के अंतर से हराकर कमल किशोर ने जीत दर्ज की थी.
इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-proceedings-adjourned-till-11-am-on-monday-supplementary-budget-of-2936-crores-presented/">झारखंड
विधानसभा: सोमवार 11 बजे तक स्थगित, 2936 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश,छाया रहा JPSC मुद्दा [wpse_comments_template]
Leave a Comment