Search

लोहरदगा: खुले में कचरा किया जा रहा डंप, ग्रामीण परेशान

Lohardaga: कचरा डंपिंग बड़ी समस्या बनती जा रही है. शहर से कचरा तो उठा लिया जाता है, लेकिन कहीं गांव के पास में ही डंप कर दिया जाता है. इससे ग्रामीणों को परेशानी होती है. निंगनी पंचायत के ब्राह्मणडीहा एवं जोरी पंचायत के ओयना गांव के लोग ऐसी ही समस्या से परेशान हैं. खुले में डंप करने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. इस मामले को लेकर भाजपा नेता पवन तिग्ग सामने आए. उन्होंने इस समस्या का जल्द समाधान नहीं निकालने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करने की बात कही. पवन ने कहा कि लोहरदगा नगर के सभी 23 वार्ड से प्रतिदिन सूखा और गीला कचरा इकट्ठा कर ओयना में डंप किया जाता है. खुले में कचरा डंपिंग यार्ड बनाया गया है. कितनी जगह पर कचरा डंप करना है साइन बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. बाउंड्री नहीं होने के कारण कचरा अगल-बगल क्षेत्र में भी फैल गया है. बताया कि इन क्षेत्रों के बगल में पेट्रोल पंप, आवासीय विद्यालय ब्राह्मणडीहा, लिवेंस एकेडमी स्कूल, देवी मंडप महादेव मंदिर व सरना स्थल, मसना स्थल है. इन सभी जगहों पर कचरा का अंबार लगा हुआ है. बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश">https://lagatar.in/our-hindu-brothers-and-sisters-are-being-tortured-in-bangladesh-modi-government-has-failed-mallikarjun-kharge/">बांग्लादेश

में हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहे…मोदी सरकार विफल : मल्लिकार्जुन खड़गे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp