Lohardaga : भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद लोहरदगा जिले के भदुवापारा निवासी जवान सुकरा उरांव का मंगलवार को गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने बाजे-गाजे के साथ भव्य स्वागत किया. सुकरा उरांव की अगवानी में भदुवापारा चौक से उनके घर तक ग्रामीणों की कतार लगी थी. स्वागत करने वलों में युवक, युवतियां,बड़े-बुजुर्ग सभी शामिल थे. स्वागत से अभभूत सेवानिवृत्त जवान सुकरा उरांव ने कहा कि हमारा गांव छोटा जरूर है, लेकिन गांव वालों का दिल काफी बड़ा है. सबों ने मेरी सेवानिवृत्ति को उत्सव के रूप में मनाया. यह क्षण ताउम्र याद रहेगा.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में सेना ज्वाइन की थी. 24 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद गांव में हुआ स्वागत मेरे लिए यादगार रहेगा. सेना में ईमानदारी के साथ कर्तव्य का पालन किया. अब गांव के लोगों के लिए काम करूंगा. युवा शक्ति में भटकाव नहीं हो, इसके लिए नवयुवकों का मार्गदर्शन करूंगा. सभी युवा पढ़े-लिखें और रोजगार करें, तभी गांव और समाज का विकास होगा. मौके पर पंचायत समिति सदस्य फूलमनी उरांव, बबलू उरांव, तेतरा उरांव, मनोज उरांव, सुनील उरांव, सुदीप उरांव, अमेरिकन लोहरा, बीरबल उरांव, विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील उरांव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : मैं सिद्धांत के साथ कभी समझौता नहीं करुंगाः चिराग पासवान
Leave a Reply