स्कंदमाता को केले का लगाये भोग, इनकी उपासना से संतान की होगी प्राप्ति
सूरजनाथ खेरवार भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली है
सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल गांव का रहने वाला भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली सूरजनाथ खेरवार उर्फ गुड्डू बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेगा. सूरजनाथ खेरवार भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली है और पुलिस की नजर में मोस्ट वांटेड भी. 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली रविंद्र गंझू के दस्ता में शामिल था. सूरज नाथ खेरवार पर भी दो लाख रुपये का इनाम का प्रस्ताव भेजा गया था. हालांकि अब तक मंजूरी नहीं मिल पायी है. सूरजनाथ खेरवार के सरेंडर को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-6th-april-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।06APR।।नौ IPS का ट्रांसफर।।पंचायत चुनाव की अधिसूचना इसी सप्ताह।।बीजेपी का स्थापना दिवस।।UN से क्या बोले जेलेंस्की।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
15 मार्च को ही सरेंडर कर दिया
बताया जा रहा है कि सूरजनाथ खेरवार ने 15 मार्च 2022 को ही लोहरदगा पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था. पुलिस इस नक्सली से पूछताछ कर रही थी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कई उपलब्धियां भी हासिल की है. लोहरदगा पुलिस की ओर से ऑपरेशन डबल बुल चलाया गया, जिसमें लगातार सफलता मिली. यह भी बताया जा रहा है कि सूरजनाथ खेरवार ने बूढ़ा पहाड़ में शरण लेने की कोशिश की थी, जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद लोहरदगा पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. इसे भी पढ़ें -रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-tanker-loaded-with-lpg-gas-overturns-in-chutupalu-valley-long-queue-of-vehicles/">रामगढ़: चुटूपालू घाटी में एलपीजी गैस लदा टैंकर पलटा, वाहनों की लगी लंबी कतार [wpse_comments_template]

Leave a Comment