Search

लोहरदगा: वेतन नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नाराज

Lohardaga: कुडू प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारी नौ माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं. कर्मचारियों को नियमित सेवाएं देने के बावजूद कई माह से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में इन्हें परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया है. वेतन के अभाव में उनके जीवन पर विपरीत असर पड़ रहा है. इनके परिजनों के समक्ष भूखमरी की समस्या हो गई है. उसमें रोष बढ़ता जा रहा है. इसमें कुडू ट्रामा सेंटर में कार्यरत नौ आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं. यही हाल सीएचसी कुडू, उप स्वास्थ केन्द्र सलगी, चीरी एवं कैरो की है, जहां आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत लगभग चालीस से अधिक स्वास्थ्यकर्मी सात माह से वेतन से वंचित हैं. इसमें स्टाफ, नर्स, लैब टेक्नीशियन, वार्ड एक्सरे टेक्नीशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत दूसरे श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं. बता दें कि लागत कम करने और विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए बाहरी एजेंसियों के माध्यम से आउटसोर्सिंग किया जाता है. लेकिन इसका फायदा कर्मचारियों को नहीं मिल पाता है. इसे भी पढ़ें – स्टीव">https://lagatar.in/steve-jobs-wife-lauren-powell-reached-maha-kumbh-took-a-holy-dip-many-foreign-devotees-arrived/">स्टीव

जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ पहुंची, आस्था की डुबकी लगाई, कई विदेशी श्रद्धालु पहुंचे, अभिभूत हुए
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">

style="color: #ff0000;">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q


Twitter (X): https://x.com/lagatarIN google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Follow us on WhatsApp