Lohardaga : झारखंड में फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. सरकार बनते ही 7 गारंटी लागू कर दी जाएगी. इसको लेकर इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस, जेएमएम, राजद व भाकपा माले ने संयुक्त घोषणापत्र भी जारी किया है. घोषणापत्र में 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी, 450 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ-साथ 7 गारंटी शामिल की गई हैं. उक्त बातें कुड़ू प्रखंड उप प्रमुख सह कांग्रेस नेता ऐनुल अंसारी ने कहीं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का घोषणापत्र सिर्फ घोषणा नहीं, बल्कि झारखंड वासियों के लिए “न्याय पत्र” है. इसके जरिए गठबंधन ने जनता से एक वोट 7 गारंटी का वादा किया है. इसमें 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लागू करने, मंईयां सम्मान योजना की राशि दिसंबर से 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए करने, सामाजिक न्याय के तहत एसटी को 28 प्रतिशत, एससी को 12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ ही अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण, खाद्य सुरक्षा के तहत प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन व हर गरीब परिवार को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने, झारखंड के 10 लाख युवक और युवतियों को नौकरी व रोजगार देने, शिक्षा की गारंटी के तहत राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी की स्थापना, रोजगार के अवसर के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाकर सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा. सातवीं गारंटी में किसानों के कल्याण के लिए धान का एमएसपी 2400 रुपए से बढ़ाकर 3200 रुपए करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरौंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी.
ऐनुल अंसारी ने दावा किया कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की दोबारा सरकार बनने पर उक्त सात गारंटी लागू की जाएंगी. उन्होंने जनता से लोहरदगा विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कुड़ू प्रखंड सहित जिले के सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि अपना कीमती वोट गठबंधन को देकर नफरती ताकतों को मुंह तोड़ जवाब दें.
यह भी पढ़ें : आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा, तृतीय विश्व युद्ध का खतरा मंडरा रहा है….
Leave a Reply