की कीमत पर लोग शेयर कर रहे मीम, मोदी निशाने पर, देखें चुनिंदा 21 Memes
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/jawan.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
ब्लास्ट में एक जवान घायल
आईडी ब्लास्ट में सैट का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ और सैट के जवान नक्सल विरोधी अभियान में निकले हुए थे. इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया. घायल जवान को हेलिकॉप्टर से रांची लाया जा रहा है. मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले एक महीने के दौरान नक्सली के हमले में चार जवान घायल हुए है. और नौ मुठभेड़ हुई है. इसे भी पढ़ें -प.">https://lagatar.in/mohan-bhagwat-meets-mithun-amidst-electoral-turmoil-in-west-bengal/27715/">प.बंगाल में चुनावी सरगरमी के बीच मिथुन से मिले मोहन भागवत
10 लाख ईनामी रविंद्र गंझू के दस्ते के मूवमेंट की सूचना पर चलाया गया था अभियान
पुलिस के वरीय अधिकारी को सूचना मिली थी कि 10 लाख ईनामी रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ किसी घटना का अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया इसी दौरान जंगलों में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी के चपेट में आने से एक जवान घायल हो गए. गौरतलब है इससे पहले 30 अक्टूबर 2020 को लोहरदगा के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया था. जिसमे दो पुलिस के जवान घायल हो गए थे. नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगलों में जगह-जगह आईडी लगाया गया है. इसके चपेट में आने से सुरक्षा बल और ग्रामीण भी घायल हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें - RailTel">https://lagatar.in/government-to-sell-27-stake-in-railtel-ipo-opens/27711/">RailTelकी 27 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, IPO खुला
तीन जिलों की पुलिस के लिए चुनौती बना है कुख्यात नक्सली रविंद्र गंझू
लातेहार में हुए नक्सली हमले ने एक बार फिर नक्सल अभियान को सवालों के घेरे में ला दिया है. वहीं तीन जिलों की पुलिस के लिए सरदर्द बन चुका रविंद्र गंझू अबतक गिरफ्त से बाहर है. लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला बांझीटोला का रहने वाला भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर और 10 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली रविन्द्र गंझू लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिले में पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. इन तीनों में जिला में रविंद्र गंझू का दस्ता सक्रिय है. बता दें कि रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ पुलिस की कई बार मुठभेड़ हुई. इन मुठभेड़ में रविंद्र गंझू घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहता. इसे भी पढ़ें -पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-pre-poll-survey-cnx-bjp-government-will-be-formed-c-voter-mamta-banerjee-and-tmc-are-ahead/27703/">पश्चिमबंगाल चुनाव पूर्व सर्वेः CNX- भाजपा की सरकार बनेगी, C-Voter- ममता बनर्जी व टीएमसी है आगे

Leave a Comment