Lohardaga: मां दमयंती देवी सेंचुरी फॉर एजुकेशनल नर्चर में विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें विद्यार्थियों को कानून की जानकारी दी गई. पीडीजे राजकमल मिश्रा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार के निर्देश पर इस कार्यक्रम में प्राधिकार के नारायण साहू एवं पीएलवी निशा कुमारी शामिल हुईं. कार्यक्रम में डायरेक्टर सुदीप सेन, राजेश कुमार अग्रवाल और प्रिंसिपल मनोज पांडे मौजूद थे. नारायण ने कहा कि समाज की कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यरत है. जरूरतमंदों को न्यायालय में मुफ्त विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है. पीएलवी निशा ने कहा कि डिजिटल युग में सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण जरुरी है. उन्होंने कानून को सरल भाषा में समझाया, ताकि विद्यार्थी अपने अधिकारों और सुरक्षा उपायों को लेकर अधिक सजग हो सकें. डायरेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि कि बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना है. इसलिए यह ज्ञान जरुरी है. कहा कि कानूनी जागरूकता जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों की सोच को व्यापक बनाते हैं और उन्हें समाज की वास्तविकताओं से जोड़ते हैं. यही हमारा उद्देश्य है. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-in-the-conference-of-imams-mamta-said-the-center-is-responsible-for-the-violence-pm-modi-should-rein-in-amit-shah-yogi-is-the-biggest-hedonist/">पश्चिम
बंगाल : इमामों के सम्मेलन में ममता बोली, हिंसा के लिए केंद्र जिम्मेवार, अमित शाह पर लगाम लगायें पीएम मोदी, योगी सबसे बड़ा भोगी..
लोहरदगा: विधिक साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Leave a Comment