
लोहरदगा : नागपुरी लोक कलाकार गोविंद शरण लोहरा का 70 वर्ष की उम्र में निधन

अंतिम संस्कार कल दोपहर पैतृक गाँव इटा में, नागपुरी समाज में शोक की लहर Ranchi : नागपुरी लोक कलाकार,अधरतिया राग सम्राट गोविंद शरण लोहरा(70 ) का आज सुबह 10 बजे लोहरदगा जिले के इटा गांव स्थित आवास में निधन हो गया. 5 मई 1955 को इटा गांव में जन्मे श्री लोहरा लंबे समय से लकवाग्रस्त थे. उनके निधन से पूरा नागपुरी समाज शोकाकुल है. रांची विश्वविद्यालय की नागपुरी विभागाध्यक्ष डॉ सविता केशरी, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ उमेश नन्द तिवारी, डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो, डॉ रीझू नायक, डॉ राम कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से नागपुरी समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है.
Leave a Comment