Search

लोहरदगा : नागपुरी लोक कलाकार गोविंद शरण लोहरा का 70 वर्ष की उम्र में निधन

अंतिम संस्कार कल दोपहर पैतृक गाँव इटा में,  नागपुरी समाज में शोक की लहर  Ranchi :  नागपुरी लोक कलाकार,अधरतिया राग सम्राट गोविंद शरण लोहरा(70 ) का आज सुबह 10 बजे लोहरदगा जिले के इटा गांव स्थित आवास में निधन हो गया. 5 मई 1955 को इटा गांव में जन्मे  श्री लोहरा लंबे समय से लकवाग्रस्त थे. उनके निधन से पूरा नागपुरी समाज शोकाकुल है. रांची विश्वविद्यालय की नागपुरी   विभागाध्यक्ष डॉ सविता केशरी,  पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ उमेश नन्द तिवारी, डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो, डॉ रीझू नायक, डॉ राम कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से नागपुरी समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है.

स्वर्गीय लोहरा गायन को सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित नहीं मानते थे

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय लोहरा गायन को सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित नहीं मानते थे, बल्कि उन्होंने समाज के हर पहलू और समस्या को गीत के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का काम किया. वे  नागपुरी गीत लेखन, गायन, वादन और नृत्य में पारंगत थे. बता दें कि उन्होंने 450 से भी गीतों की रचनाएं की और खुद गाया भी. इनके जीवन और रचनाओं पर राम लखन सिंह यादव कालेज के प्राध्यापक डॉ राम कुमार ने अपना पीएचडी शोध भी प्रस्तुत किया है. आकाशवाणी, दूरदर्शन के अलावा देश-विदेश में भी स्वर्गीय लोहरा ने नागपुरी गीत संगीत का लोहा मनवाया है. कल दोपहर उनका अंतिम संस्कार उनके गांव में ही किया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp