kisko(lohardaga): जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान 25 नवंबर शुरू है जो 23 दिसंबर तक चलने वाली है. इधर इसे लेकर बाल विकास परियोजना किस्को के तत्वाधान में प्रखण्ड मुख्यालय के बगल पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से कार्यालय बाल विकास परियोजना किस्को से महिला सुपरवाइजर सुशाना लिंडा, सबिहे जन्नत, रोसा बाड़ा व विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं शामिल हुईं. इधर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए प्रचार प्रसार एवं लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं के हिंसा पर सभी जगह परिचर्चा एवं चिंतन होना चाहिए और इसके उन्मूलन के लिए सामाजिक संगठनों के साथ योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है. महिलाओं के प्रति हिंसा रोकने के लिए बनाए गए कानूनों को लागू करने की सामाजिक जिम्मेदारी, महिलाओं के महानता के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि वह पूरे भारत देश की माताओं को हमेशा सम्मान करना चाहिए. साथ ही टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई. इसके बाद कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान सभी को सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से शपथ ग्रहण कराया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज सी थ्री के प्रतिनिधि,सीसीए लोहरदगा के प्रतिनिधि, एसएसए लोहरदगा के प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि और पूर्व मुखिया सुखमनी लकड़ा का अहम योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें –झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पिता के श्रामकर्म में शामिल हुए सीएम
Leave a Reply