Search

लोहरदगा : नक्सलियों पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

Lohardaga : जिले में नक्सलियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने पहली बार ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया है. जिससे पुलिस और सुरक्षा बलों को किसी भी नक्सली हमले से बचने और जंगलों में छिपे नक्सलियों को ढूंढने में आसानी होगी. गौरतलब है कि विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से जिले  के सुदूरवर्ती जंगलों और पहाड़ों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को अभियान चलाने में काफी परेशानी होती थी. कई बार ऊंची पहाड़ियों और घने जंगलों का फायदा उठाकर नक्सली पुलिस बल पर हमला कर फरार हो जाते थे. ऐसे में ड्रोन कैमरा के इस्तेमाल से नक्सलियों के ऊपर नजर रखी जा रही है. पढ़ें - SC">https://lagatar.in/sc-ask_gujrat-govt-teesta-setalvad-is-in-custody-for-two-months-why-chargesheet-was-not-filed/">SC

ने गुजरात सरकार से पूछा, तीस्ता सितलवाड दो माह से कस्टडी में हैं, चार्जशीट दाखिल क्यों नहीं हुई? इसमें बेल देने पर रोक कहां है
इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-governor-ramesh-bais-leaves-for-delhi-various-discussions-start/">BREAKING

: राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली रवाना, तरह-तरह की चर्चाएं शुरू

पुलिस के लिए चुनौती बना है कुख्यात नक्सली रविंद्र गंझू

तीन जिलों की पुलिस के लिए सरदर्द बन चुका रविंद्र गंझू अबतक गिरफ्त से बाहर है. लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला बांझीटोला का रहने वाला भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर और 15 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली रविन्द्र गंझू लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिले में पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. इन तीनों में जिला में रविंद्र गंझू का दस्ता सक्रिय है. बता दें कि रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ पुलिस की कई बार मुठभेड़ हुई. इन मुठभेड़ में रविंद्र गंझू घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहता. कई बार ऐसा हुआ कि पुलिस अभियान के दौरान रविंद्र गंझू कुछ मीटर की दूरी से पुलिस के चंगुल में आने से बच निकलने में कामयाब रहा है.
इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-dedicated-ins-vikrant-to-the-service-of-the-nation-said-india-is-witnessing-the-sunrise-of-a-new-future/">पीएम

मोदी ने आईएनएस विक्रांत को देश सेवा में समर्पित किया, कहा, भारत नये भविष्य के सूर्योदय का साक्षी बन रहा है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp