Lohardaga : हर साल छह दिसंबर को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी जाती है. इसे ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. संविधान निर्माता की पुण्यतिथि पर लोहरदगा जिला प्रशासन ने उन्हें याद किया. उप विकास आयुक्त (डीडीसी) दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अमित कुमार समेत जिला के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने समाहरणालय समीप स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं आइटीडीए परियोजना निदेशक नीलम सुषमा सारेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंजना दास, जिला खेल पदाधिकारी उपवन बड़ा, नजारत उप समाहर्ता अभिनीत सूरज समेत अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धसुमन अर्पित की.