Lohardaga: भाजपा जिला कार्यालय में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. भाजपा के सक्रिय सदस्यों के लिए आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम गीत के साथ किया गया. मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि वर्ष 2014 में एनडीए के प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक देश का चहुंमुखी विकास हुआ है. कहा कि भारत आत्मनिर्भरता के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. कहा कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय केंद्र से चला एक रुपया गरीबों तक 15 पैसे के रूप में पहुंचता था. वहीं आज पूरा एक रुपया गरीबों तक पहुंचता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है. अंतिम व्यक्ति का विकास ही भाजपा के विकास का पैमाना है. उन्होंने कहा कि हमें अपना अतीत और इतिहास हमेशा याद रखना चाहिए. कुछ पार्टियों के कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ने के कुछ ही समय बाद महंगी गाड़ी और आलीशन बंगलों के मालिक बन जाते हैं. यह देखकर हमें विचलित नहीं होना है. कहा कि जो कार्यकर्ता लाभ-हानि के आधार पर पार्टी से जुड़ते हैं, वह कभी समाज और देश का भला नहीं कर सकते हैं. जो पार्टी के सिद्धांतों के आधार पर जुड़ते हैं, वही पार्टी और देश के लिये कुछ कर गुजरते हैं. आज पार्टी को ऐसे ही लोगों की जरुरत है. इसे भी पढ़ें – मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-attack-accused-tahawwur-rana-on-18-day-nia-remand-interrogation-to-begin-today/">मुंबई
हमले का आरोपी तहव्वुर राणा 18 दिनों की NIA रिमांड पर, आज से शुरू होगी पूछताछ
लोहरदगा: भाजपा कार्यालय में एकदिवसीय कार्यशाला

Leave a Comment