Search

लोहरदगा: क्रशर प्लांट में अपराधियों का उत्पात,पोकलेन को किया आग के हवाले, मजदूरों की पिटाई

Lohardaga: अपराधियों ने पोकलेन को आग के हवाले कर दिया. यह घटना जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदू पहाड़ के पास हुई. यहां श्रीबालाजी स्टोन वर्क्स ट्रेडिंग कंपनी के क्रशर प्लांट में दर्जन भर हथियारबंद अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने हथियार की नोंक पर दो दर्जन मजदूरों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद अपराधियों ने ड्रिल पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. घटना में एक दर्जन मजदूरों को चोटें आई हैं. सभी का कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है. मजदूरों में दहशत का माहौल है. इसे भी पढ़ें- गुमला">https://lagatar.in/28-girl-students-of-kasturba-school-in-gumla-are-victims-of-food-poisoning-condition-of-2-critical/">गुमला

में कस्तूरबा स्कूल की 28 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार, 2 की हालत गंभीर

दर्जन भर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात लगभग 12 बजे एक दर्जन हथियारबंद अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने दशहत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग करते हुए ड्रिल पोकलेन मशीन पर पथराव किया. इसके बाद अपराधी कमरे में सो रहे मजदूरों कमलेश कुमार, अजीत गोप, महिन्द्र उरांव, दिलीप गोप, सुनील महतो, भीम महतो, सूरज रजवार, मशीन ऑपरेटर राकेश महतो, वंशीधर राम, भोला यादव, जीतू बेदिया, बीडीओ महतो, दशरथ महतो, गदाधर महतो, मनोज कुमार चंद्रवंशी, प्रमेश्वर उरांव, रामप्रवेश महतो और अन्य की लाठी, बंदूक की बट से जमकर पिटाई की. अपराधियों ने मजदूरों को पीटने के बाद काम बंद करने की धमकी देते हुए समीप में खड़ी ड्रिल पोकलेन मशीन में आग लगा दी. इससे मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. अपराधियों ने मजदूरों का मोबाइल भी छीन लिया. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-21-february-2022-lagatar/">शाम

की न्यूज डायरी।।21 FEB।। लालू को 5 साल की जेल, बोले-साजिश में फंसाया।।प्रियंका बोलीं-फिजूल है आतंकवाद का मुद्दा।।आंध्र के IT मंत्री का निधन।।यूक्रेन सीमा पर एक्टिव रूसी सेना।।समेत कई खबरें और वीडियो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp