- प्रखंड प्रशासन के प्रयास के बाद भी वोट बहिष्कार पर अड़े हैं होंदगा गांव के लोग
- सड़क-पुल-पुलिया निर्माण नहीं होने से आक्रोशित हैं ग्रामीण
Kisko/Lohardaga : सड़क नहीं तो वोट नहीं…लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परहेपाट पंचायत के होंदगा गांव के लोग विगत दिनों से बहिष्कार पर अड़े हैं. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन के साथ बैठक की. लेकिन नतीजा शून्य निकला. अब भी ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं. ग्राम प्रधान करमू मुंडा की अध्यक्षता में बीते शुक्रवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जब-तक रोड और पुल-पुलिया का निर्माण नहीं कराया जाता है, तब-तब आगामी विधानसभा चुनाव में होंदगा गांव के लोग वोट नहीं करेंगे. ग्रामीणों का कहना है लंबे समय से किस्को से होंदगा गांव और कुजरा को जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य पथ जर्जर हालत में है. साथ ही बरसात में कुजरा पुल भी आधा धंस चुका है. इसकी वजह से गांव वालों को प्रखंड और जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इस अब तक किसी ने कोई पहल नहीं किया. इससे आहत होकर होंदगा गांव के लोगों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं और जीतने के बाद झांकने तक नहीं आते : ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के दौरान एनडीए और यूपीए दल के प्रत्याशियों के अलावा अन्य दल आते हैं और जीतने पर गांव का चहुंमुखी विकास करने का झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे यहां झांकने तक नहीं आते हैं. उनका कहना है कि पांच साल सिर्फ इनके आश्वासन तले दबकर गांव वाले रह जाते हैं. लेकिन इस बार इन्हें सबक सिखाने के लिए गांव वाले एकजुट हो गये हैं. सभी ने वोट बहिष्कार करने के लिए कमर कस ली है. मौके पर उप मुखिया सुधीर लाल नाथ शाहदेव, ग्राम प्रधान करमू मुंडा, मेराज अंसारी, फैजुल रशीद, अहमद रजा, जमाल अंसारी, रामदेव उरांव, राॅबिन लाल, लाल धनंजय नाथ शाहदेव, तौफीक अंसारी, सरफराज अहमद, सनम अंसारी, शंकर साहू, अब्बास अंसारी, जहुर अंसारी, सहमुद अन्सारी, नरेश साहू, एकराम अंसारी, शमीम अंसारी, असलम अंसारी, बेला उरांव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.