Lohardaga: पुलिस प्रशासन ने कोरगो विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया. इस दौरान एसडीपीओ वेदांत शंकर मौजूद थे. कार्यक्रम में बुजुर्गों को छाता दिया गया. इसे लेकर वे काफी प्रसन्न हुए.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोशल पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों से सीधा संपर्क स्थापित करने को लेकर यह किया जा रहा है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी बिना संकोच के किसी भी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्कूली बैग, कॉपी, स्टूमेंट बॉक्स, पेंसिल बांटे गए.
इसके अलावे ग्रामीणों को धोती व छाता दिया गया. इससे पहले अधिकारी ने पठारी क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों से मिलकर समस्या का जायजा लिया गया. उनसे बातचीत की. वेदांत शंकर ने कहा कि पठारी क्षेत्र में शिक्षा का स्कोप घटते जा रहा है. इसका मुख्य कारण व्यवस्था है.
उन्होंने कहा कि पठारी क्षेत्र के ग्रामीण भोले भाले होते हैं. वे अपनी आवश्यकता का इजहार नहीं करते हैं. जिससे बच्चों को परेशानी उठानी पड़ती है. मौके पर बगड़ू थाना प्रभारी नरेश कुमार, सशस्त्र बल एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- उमर अब्दुल्ला ने विस में कहा, आतंकी हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया