Search

लोहरदगा पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाया अभियान, एसपी ने ग्रामीणों का जीता दिल

Lohardaga : अपराधियों और उग्रवादियों पर नकेल कसने की मुहिम में जुटे हैं लोहरदगा पुलिस कप्तान आर रामकुमार. इसी को लेकर मंगलवार को एसपी ने अपने नेतृत्व में नक्सलियों के विरुद्ध पेशरार थाना के ग्राम चैनपुर, होनहे, केरार, बुलबुल सुदूरवर्ती पहाड़ी ग्रामीण नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान एसपी ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने समस्याओं के निराकरण की दिशा में सकारात्मक पहल जल्द करने का आश्वासन दिया. इस दौरान ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. बच्चों को स्कूली बैग, महिलाओं को छाता समेत कई सामग्री दिए. इस दौरान मुख्यधारा से भटके लोगों से मुख्यधारा में वापस लौटने की अपील की. इस अभियान में पुलिस अधीक्षक लोहरदगा, पुलिस उपाधीक्षक, अभियान लोहरदगा, थाना प्रभारी, पेशरार एवं सैट के जवान शामिल थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/lohardaga-1-600x375.jpg"

alt="" width="742" height="464" /> [caption id="attachment_397585" align="alignnone" width="750"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/lohardaga-2-750x536.jpg"

alt="एसपी ने ग्रामीणों का जीता दिल" width="750" height="536" /> एसपी ने ग्रामीणों का जीता दिल[/caption] ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर समस्याओं को सुना लोहरदगा पुलिस कप्तान आर रामकुमार ग्रामीणों और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में जुटे हैं. वह लगातार ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. साथ ही आवश्यक सामग्री देकर ग्रामीणों का विश्वास जीतने में जुटे हैं. ग्रामीण भी एसपी के सामने खुलकर अपनी समस्याएं बता रहे हैं. एसपी के इस पहल से ग्रामीणों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कैसे ग्रामीण खुलकर पुलिस कप्तान से बात कर रहे हैं. एसपी भी ग्रामीणों को यह अहसास दिलाते दिख रहे हैं कि पुलिस उनके लिए है. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. इसे भी पढ़ें-किशोरी">https://lagatar.in/case-of-getting-a-sit-in-meeting-with-the-teenager-the-main-accused-surrendered-the-attachment-house-rest-accused/">किशोरी

से उठक-बैठक कराने का मामला : मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर, बाकी आरोपियों के घर की हुई कुर्की 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp