Lohardaga: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन गंभीर है. इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय समीर तिर्की के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. यह अभियान सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में चला, जहां पुलिस पहुंची और सीधे ग्रामीणों से बात की. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने उनकी समस्याएं सुनीं. साथ ही लोगों को नक्सलियों की मदद नहीं करने को कहा. डीएसपी ने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस आप की साथी है. पुलिस को सहयोग करें. इससे क्षेत्र सुरक्षित रहेगा. इलाके का विकास होगा. कहा कि अपने बच्चों का पहाड़ी क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय मुंगो में नामांकन कराएं और अच्छी शिक्षा दिलाएं. उच्च शिक्षा के लिए लोहरदगा-रांची पढ़ने भेजें. शिक्षा से ही जीवन में बदलाव आएगा, जो नक्सली गति विधि में लिप्त हैं वह पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करें, मुख्य धारा से जुड़ें. इस अभियान में पुलिस निरीक्षक सुधीर प्रसाद साहू, थाना प्रभारी रामाशीष यादव और सैट के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें – JMM">https://lagatar.in/chargesheet-filed-against-jmms-rajya-sabha-mp-mahua-maji-code-of-conduct-case-prima-facie-true/">JMM
की राज्यसभा सांसद महुआ माजी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, आचार संहिता का केस प्रथम दृष्टया सही हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

लोहरदगा: सेरेंगदाग में नक्सलियों के खिलाफ चला छापेमारी अभियान
