Search

लोहरदगा: राजी पड़हा की वार्षिक बैठक संपन्न, संस्कृति की रक्षा पर जोर

Lohardaga: आदिवासी समाज की जिला राजी पड़हा, लोहरदगा की वार्षिक बैठक भंडरा प्रखंड के अकाशी गांव में हुई. बैठक का नेतृत्व लक्ष्मी नारायण भगत ने किया. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि सभी क्षेत्रीय पड़हा में हर हाल में बैठक करना है. कहा कि जो अन्य संगठन मूल पड़हा से विचार किए काम कर रहा हो या फिर उसके अधिकारी निजी लाभ उठा रहे हैं, तो पड़हा उनलोगों से दूरी बनाए रखेगा. पड़हा का चुनाव विधि से ही मान्य होगा. बैठक में कहा गया कि विशु पर पड़हा ही तय कर सकता है. विशु जिला राजी पड़हा का तीन वर्ष पर ही मान्य होगा. अगला विशु 2026 में करने पर विचार हुआ. 2025 विशु को खारिज किया गया. वहीं जिला राजी पड़हा लोहरदगा का विस्तार कर लक्ष्मी नारायण भगत, गोसाई भगत, बीरेंद्र उरांव, डोमना उरांव, सुखदेव उरांव, मंजन उरांव, विहारी भगत, नमी उरांव, गणेश मुण्डा, वुदेश्वर उरांव, बाबूराम उरांव, बब्लू उरांव, सुखदेव उरांव मुखिया को बनाया गया. लक्ष्मी ने कहा कि पड़हा समाज को सुरक्षित रखने, विकास में सहायक बनने, धर्म संस्कृति को बचाए रखने पर विशेष रूप से काम करेगा. धर्म संस्कृति को आधुनिक परिवेश से बाहर रखने पर जोर दिया जाएगा. पड़हा से आदिवासी संस्कृति की रक्षा होगी. इसे भी पढ़ें- आतंकवादियों,">https://lagatar.in/decisive-action-will-be-taken-against-terrorists-and-their-supporters-pm-modi/">आतंकवादियों,

उनके मददगारों के खिलाफ होगी निर्णायक कार्रवाई : पीएम मोदी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp