Search

लोहरदगा: रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

Lohardaga: रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को सम्मान मिलना उनके लिए खुशी का दिन होता है. इससे उनका उत्साह बढ़त है. इसे लेकर जिला पुलिस कार्यालय में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस निरीक्षक सच्चिदानंद साहू और एसआई मुकेश कुमार को शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया. सेवानिवृत कर्मियों ने इस समरोह की सराहना की. पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमां ने कहा कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी अपनी योग्यता और कुशलता का लाभ समाज को दें. सेहतमंद रहकर समाज की बेहतरी के लिए काम करें. सेवानिवृति एक प्रक्रिया है. इससे सभी को एक निश्चित समय में गुजरना होता है. जिस दिन आपकी नौकरी लगती है, उसी दिन आपकी सेवानिवृत्ति की तिथि तय हो जाती है कि किस दिन आपकी सेवानिवृत्ति होगी. आप सब नई पारी की शुरुआत कीजिये. लोगों की सेवा कीजिये व शरीर को स्वस्थ रखिये. इस अवसर पर किस्को अनुमंडल पुलिस अधिकारी वेदान्त शंकर, किस्को इंस्पेक्टर संदीप रंजन, सीसीआर इंस्पेक्टर पुष्पलता कुमारी, मेजर शेरू रंजन, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदीप भगत, सचिव मुरारी कुमार, उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष संजय तुरी, मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष जेवियर लुगुन, सचिव रूपनारायण महतो सहित कई अधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-on-passing-of-waqf-amendment-bill-said-now-rsss-attention-will-turn-towards-christians/">वक्फ

(संशोधन) बिल पास होने पर राहुल गांधी ने, कहा, अब आरएसएस का ध्यान ईसाइयों की ओर जायेगा…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp