Search

लोहरदगा SP ने 9 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर, जानें वजह...

बालू तस्करी से जुड़ा है मामला Lohardaga:   बालू के अवैध परिवहन मामले में लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने नौ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. ये पुलिसकर्मी भंडरा, लोहरदगा और सेन्हा थाना में पदस्थापित थे. जानकारी के अनुसार, लोहरदगा शहर के साथ-साथ सेन्हा और भंडरा ब्लॉक में रात के समय बालू के अवैध परिवहन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है. एसपी ने पूरे मामले की जांच कराई और और खुद सड़क पर निकलकर मामले की जमीनी हकीकत का जायजा लिया. जांच में मिली पुष्टि के बाद एसपी ने यह कार्रवाई की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp