Lohardaga: लूटकांड में शामिल अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ है. एसपी हारिश बिन जमा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि दस मार्च को कूड़ु थाना क्षेत्र के शिंजो चौक में सीएसपी दुकान में पिस्टल का भय दिखाकर रूपया, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज लूट लिया गया था. जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया.
पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए शमीम अंसारी, मो फरहान और गिरफ्तार कर जेल भेजा. साथ ही घटना को अंजाम देने में उपयोग में लाये गये वाहन, दो मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद किया गया था. इसके अलावा पुलिस ने इस घटना में शामिल रौशन कुमार को 19 मार्चको गिरफ्तार किया. उसके पास से दो देसी कट्टा, दो पीस जिंदा कारतूस बरामद किया.
इसे भी पढ़ें –बजट सत्रः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के राम हैः इरफान