Lohardaga: बिजली के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से ट्रेलर और उस पर लदा पोकलेन जल गया. घटना जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा-बदला मार्ग पर की है. सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया. इस घटना में ट्रेलर ड्राइवर और पोकलेन ऑपरेटर बाल-बाल बच गए.
मिली जानकारी के अनुसार पोकलेन लदा ट्रेलर सेन्हा थाना क्षेत्र के उरू तेतर टोली जा रहा था. इसी बीच पोकलेन 11 हजार वोल्ट की बिजली तार के संपर्क में आ गई, जिससे वाहन में आग लग गई. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. जल्द ही चालक ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई.
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर सेन्हा थाना पुलिस सक्रिय हुई और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. वहीं पुअनि मनीष कुमार महतो अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को घटनास्थल से दूर किया. जानकारी अनुसार पोकलेन बरही निवासी अरुण साहू का था, जिसे भारी नुकसान हुआ.
इसे भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद हिंसा : सुवेंदु अधिकारी ने कहा, स्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही, धारा 355 लागू करने की मांग