लोहरदगा: दो नाबालिक बच्चों की मौत ढोढा बांध में नहाने के दौरान हुई

Senha (Lohardaga) : सेन्हा के उगरा मेढो सीमावर्ती क्षेत्र स्थित प्राकृतिक ढोंढा में निर्मित कच्चा बांध में नहाने के दौरान दो नाबालिग की मौत पानी में डूबने से हो गई है. बताया जाता है कि दोनो बच्चा मवेशी चराने गया था. वहां और भी छोटे-छोटे बच्चे थे. इसी दौरान दोनों बच्चा बांध में नहाने गया और गहरे पानी में चला गया. जिससे दोनों की मौत डूबने से हो गई. मृतक बच्चों की पहचान उगरा टंगरा टोली निवासी बंधना भगत के 9 वर्षीय पुत्र रितेश भगत के रूप में किया गया. जबकि बच्ची का पहचान पूसो थाना क्षेत्र के हरीबरी निवासी रुदना उरांव के 8 वर्षीय पुत्री अनूपा कुमारी के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि अनूपा कुमारी उगरा टंगरा टोली अपने नानी घर स्वर्गीय सत्यनरायण उरांव के यहां आई थी. मवेशी चरवाही के लिए गांव के बच्चों के साथ चली आई. ढोढा में बच्चों को डूबने की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू एस आई मनोज कुमार एएसआई जमशेद खान दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच बच्चों का शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. बीडीओ ने बताया कि नाबालिग दोनो बच्चों की मौत पानी मे डूबने से हुआ है जो बहुत ही दुःखद घटना है. पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार सहयोग दिया जायेगा.
Leave a Comment