Lohardaga: हाइवा से अवैध बालू की ढुलाई होने से ग्रामीण परेशान हैं. हाइव के जाने से सड़क पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसे लेकर सेन्हा थाना क्षेत्र के गगेया गांव के ग्रामीणों ने ग्रामीण क्षेत्र में हाइवा से अवैध बालू ढुलाई का विरोध किया है. साथ ही पुलिस को इसकी जानकारी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र से बड़े पैमाने पर हाइवा से अवैध बालू की ढुलाई की जा रही है. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना जिला खनन अधिकारी और पुलिस को भी दी गई है. वहीं सेन्हा थाना प्रभारी द्वारा हाइवा के कागजातों की भी जांच की गई है. ग्रामीणों ने वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि गांव की सड़कों पर धीमी गति से वाहन चलायें. तेज वाहन चालन से क्षेत्र में दुर्घटनाएं बढ़ी हैं. उनका कहना है कि वहीं भारी वाहनों का परिचालन सिंगल सड़क पर बंद हो. ग्रामीणों का कहना है कि गिट्टी और डस्ट बिछाकर बनाए गए सिंगल रोड पर तेज रफ्तार वाहनों से सड़क दुर्घटना होने की आशंका लगातार बनी रहती है. धूलकण उड़ने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. इस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/protest-against-waqf-bill-in-jantar-mantar-owaisi-said-modi-governments-aim-is-to-snatch-waqf-properties/">वक्फ
बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का जंतर-मंतर में प्रदर्शन, बोले ओवैसी-वक्फ की संपत्तियों को छीनना मोदी सरकार का मकसद हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लोहरदगा: हाइवा से अवैध बालू ढुलाई का ग्रामीणों ने किया विरोध

Leave a Comment