New Delhi : गृह मंत्री अमित शाह ने आज विपक्षी सांसदों के हंगामे के पीएम, सीएम और मंत्रियों के 30 दिन से अधिक समय तक गिरफ्तारी की दशा में पद से हटाये जाने का प्रावधान करने वाले विधेयक सहित तीन पेश किये और बिल जेपीसी को भेजे जाने का प्रस्ताव रखा. इस पर कुछ विपक्षी सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे.
#WATCH | Delhi | TMC MP Kalyan Banerjee says, "...The bill is unconstitutional. I did not do it (tore the copies of the bill), but whoever did it, I salute him. This bill is totally undemocratic. How can they amend Article 75, which is the basic structure of the Constitution?...… https://t.co/pesA2MdnHd pic.twitter.com/atlWe9zjkH
— ANI (@ANI) August 20, 2025
#WATCH | Delhi | TMC MP Mitali Bagh says, "While we were protesting against the bill, Union Ministers Ravneet Singh Bittu and Kiren Rijiju attacked me, they pushed me...This is condemnable..." pic.twitter.com/5MSkVPAGqD
— ANI (@ANI) August 20, 2025
#WATCH Delhi | BJP MP Ravi Kishan says, "I strongly condemn it, the opposition has crossed the limits of hooliganism. They threw papers and used abusive language...I have never seen such a scene. I condemn this behaviour" https://t.co/pesA2MdnHd pic.twitter.com/qcrqVxlLlw
— ANI (@ANI) August 20, 2025
#WATCH | Delhi | BJP MP Anurag Thakur says, "What is the opposition protesting against, morality or corruption? After all, in Indian politics, if we talk about resigning on the basis of morality and against corruption, and then about making laws, why does the opposition oppose… https://t.co/pesA2MdnHd pic.twitter.com/gP80TLnpIm
— ANI (@ANI) August 20, 2025
#WATCH | Delhi | LJP (Ramvilas) MP Shambhavi Choudhary says, "...The opposition never wants to have any discussion on any bill...When they get the chance to express their views, they throw papers in the face of Union Home Minister Amit Shah that too inside the parliament; then… https://t.co/pesA2MdnHd pic.twitter.com/LPILO5OWup
— ANI (@ANI) August 20, 2025
#WATCH | Delhi | BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "It is very sad that MPs are behaving like this, trying to fight... What is their problem with this bill? Do they have a problem because this bill provides a solution for people like Arvind Kejriwal, who go to jail but do not… https://t.co/pesA2MdVwL pic.twitter.com/9dX477l02M
— ANI (@ANI) August 20, 2025
कुछ विपक्षी सांसदों ने बिल की कॉपी फाड़ी और कागज के टुकड़े अमित शाह की तरफ उछाले. विपक्षी सांसदों ने गृह मंत्री का माइक मोड़ने की कोशिश की. सदन के अंदर स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. इस क्रम में सत्ता पक्ष के कई सांसद, गृह मंत्री का बचाव करने आगे आये और विपक्षी सांसदों को रोकने की कोशिश की.सदन में हंगामा इतना अधिक बढ़ गया कि मार्शल तुरंत शाह के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बना लिया.
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बिल को असंवैधानिक करार देते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और किरेन रिजिजू ने हमारी दो महिला सांसदों को वेल में धकेल दिया कहा कि भाजपा महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करती है. साथ ही बिल की प्रतियां फाड़े जाने को लेकर कहा कि मैंने ऐसा नहीं किया, लेकिन जिसने भी ऐसा किया, मैं उसे सलाम करता हूं.
कल्याण बनर्जी ने कहा, यह बिल पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है. कल्याण बनर्जी ने कहा वे अनुच्छेद 75 में संशोधन कैसे कर सकते हैं, जो संविधान का मूल ढांचा है?. ईडी, सीबीआई द्वारा दर्ज मामले फर्जी हैं. हम इस बिल के खिलाफ हैं. टीएमसी सांसद मिताली बाग ने आरोप लगाया कि जब हम बिल का विरोध कर रहे थे, तभी केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और किरेन रिजिजू ने मुझ पर हमला किया, उन्होंने मुझे धक्का दिया.
मिताली बाग ने कहा, मुझे किरण रिजिजू ने मारा, बिट्टू जी ने मारा. ये लज्जा की बात है. ये धिक्कार की बात है. शताब्दी रॉय ने मिताली बाग से सहमति जताते हुए लगाया कि भाजपा सांसद किरण रिजिजू और रवनीत सिंह बिट्टू ने लोकसभा में महिला सांसदों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की.
उधर लोकसभा में विपक्ष के व्यवहार पर भाजपा भड़क गयी. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने आज की घटना को दुखद करार दिया. कहा कि सांसद इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, लड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस विधेयक से उन्हें क्या समस्या है?
क्या उन्हें इसलिए समस्या है क्योंकि यह विधेयक अरविंद केजरीवाल जैसे लोगों के लिए समाधान प्रदान करता है, जो जेल जाते हैं, लेकिन इस्तीफा नहीं देते?. जो लोग जेल जाते हैं और फिर भी सरकार चलाते हैं, यह भारतीय शासन के लिए दुखद है. यह विधेयक इसी मुद्दे को संबोधित करता है. मुझे नहीं पता कि वे हंगामा क्यों कर रहे हैं.
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर बरसते हुए कहा कि वे किसका विरोध कर रहे है, नैतिकता का या भ्रष्टाचार का? भारतीय राजनीति में अगर हम नैतिकता के आधार पर और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ इस्तीफ़ा देने की बात करते हैं और फिर क़ानून बनाने की बात करते हैं, तो विपक्ष इसका विरोध क्यों करता है?
अनुराग ठाकुर ने कहा, आज लड़ाई साफ़ है. भ्रष्टाचारियों के साथ कौन खड़ा है विपक्ष और भ्रष्टाचार से मुक्त कौन है भाजपा. कहा कि विपक्ष ने आज लोकतंत्र को शर्मसार किया है. दिखाया है कि विपक्ष भ्रष्टाचार के साथ खड़ा है.
लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि विपक्ष कभी किसी विधेयक पर चर्चा नहीं करना चाहता. जब उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिलता है, तो वे अमित शाह के चेहरे पर कागज फेंकते हैं. वह भी संसद के अंदर. फिर उनमें और अपराधियों में क्या अंतर है? यह बेहद चौंकाने वाला है.
भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कु टीएमसी के लोग संसद में हंगामा कर रहे थे. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल के सदस्य भी अपनी सीटों पर बैठकर हंगामा कर रहे थे. भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि विपक्ष ने गुंडागर्दी की हदें पार कर दी हैं. उन्होंने कागज फेंके और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. मैंने ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा. मैं इस व्यवहार की निंदा करता हूं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment