लोस चुनाव सातवां चरण : आठ राज्यों की 57 सीटों पर आज थमेगा प्रचार, बिहार में तीन सीट पर त्रिकोणीय और पांच पर सीधा मुकाबला

Patna : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 1 जून को आठ राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसमें बिहार की आठ लोकसभा सीट (नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद) भी शामिल है. बिहार समेत आठ राज्यों में आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा. बिहार में सातवें चरण में कुल 134 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें 122 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. 134 में से 43 निर्दलीय, 23 राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय दलों के और 68 निबंधित दलों के प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. नालंदा में सबसे अधिक 29 और सासाराम में सबसे कम 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. आखिरी चरण में भाजपा के केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री के बेटे शिवेश कुमार, पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, सांसद मीसा भारती, पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह, सुरेंद्र यादव, ददन पहलवान, पूर्व सांसद अरुण कुमार, सांसद चंदेश्वर प्रसाद, पूर्व लोस अध्यक्ष मीरा कुमार के पुत्र अंशुल अभिजीत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
Leave a Comment