NewDelhi : भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मिशन 2024 पर काम करना शुरू कर दिया है. दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में कल पार्टी ने एक अहम बैठक की. खबरों के अनुसार बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रमुख नेताओं के साथ वैसी 144 लोकसभा सीटों पर मंथन किया, जिन्हें 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए कठिन माना जा रहा है.
Strengthen booths, focus on winning 50 per cent lost seats: BJP sources on review meeting
Read @ANI Story | https://t.co/rnS469TIPM#jpnadda #BJP #loksabhaelection2024 pic.twitter.com/zjrAwL90tF
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2022
Amit Shah sets target for BJP to win with bigger margin in 2024 LS polls as party brainstorms to strengthen 144 ‘weak’ seats
Read @ ANI Story | https://t.co/lCHDAOcN4a#AmitShah #BJP #loksabhaelection2024 pic.twitter.com/Cfp43QzVh4
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2022
इसे भी पढ़ें : कोयला घोटाला: सीबीआई फिर एक्शन मोड में, ममता बनर्जी के मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर छापा मारा
25 केंद्रीय मंत्रियों ने बैठक में शिरकत की
पिछले लोकसभा चुनाव में इन सीटों को भाजपा ने बेहद मामूली अंतर से गंवा दिया था. बता दें कि बैठक शाम 4:30 बजे शुरू हुई थी.जानकारी के अनुसार बैठक में भूपेंद्र यादव, गिरिराज सिंह, स्मृति ईरानी, पुरुषोत्तम रूपाला,गजेंद्र सिंह शेखावत सहित लगभग 25 केंद्रीय मंत्रियों ने शिरकत की.
सूत्रों का कहना है कि मंत्रियों को पूर्व में सौंपे गये 3 -4 लोकसभा क्षेत्रों में उनके द्वारा कराये गये काम को लेकर उनकी रिपोर्ट्स पर चर्चा की गयी. कहा जा रहा है कि इन क्षेत्रें में पार्टी बूथ स्थर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है. विभिन्न समुदायों में अपनी पहुंच बढ़ाने पर जोर दिया गया. बैठक में शामिल नेताओं ने कहा किवे इस लाइन पर काम करना जारी रखेंगे.
विपक्ष भाजपा को मात देने की कोशिश में है
भाजपा की यह बैठक महत्वपूर्ण जा रही है. क्योंकि यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की आज बुधवार से भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर भाजपा विरोधी सभी दलों को एकजुट करने की कोशिशों में लगे हैं, ताकि भाजपा को मात दी जा सके.
भाजपा ने बैठक में उन 144 लोकसभा सीटों को लेकर रणनीति तय की, जिन पर पिछले लोकसभा चुनाव में बेहद मामूली अंतर से हार मिली थी. साथ ही उन सीटों को लेकर भी रणनीति बनी, जहां पार्टी पिछले चुनाव में जीत तो हासिल की थी, लेकिन पार्टी वहां अपनी स्थिति कमजोर मान रही है.
मंत्रियों ने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर रिपोर्ट दी
सूत्रों के अनुसार भाजपा ने इन 144 सीटों को विभिन्न समूहों में बांट दिया था और प्रत्येक समूह का प्रमुख एक केंद्रीय मंत्री बनाये गये थे. खबर है कि मंत्रियों के एक खास समूह को पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने और राजनीतिक स्थिति का आकलन करने को कहा गया था.
[wpse_comments_template]