New Delhi : आज 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा हैं. जानकारी के अनुसार पहले फेज में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रथम चरण में नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री एक पूर्व राज्यपाल चुनाव मैदान में है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हुआ है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. दोपहर 1 बजे तक सभी राज्यों में औसतन 36.96 फीसदी मतदान हो चुका है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
STORY | LS polls: Around 60 pc turnout recorded in 5 seats in Assam till 3 pm
READ: https://t.co/mZhLPX3XFE pic.twitter.com/xQ1spHneLS
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
STORY | Chhattisgarh: 58.14 pc turnout till 3 pm in Bastar; CRPF man killed, officer injured in 2 incidents
READ: https://t.co/FJ6odZRfhY pic.twitter.com/h4PPPlEt4M
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
त्रिपुरा में दोपहर 3 बजे तक 68.35 प्रतिशत मतदान
दोपहर 3 बजे तक अनुमानित मतदान देश भर में 49.78 प्रतिशत हुआ. त्रिपुरा में दोपहर 3 बजे तक 68.35 प्रतिशत मतदान हुआ, जो सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे अधिक है. राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 41.51 फ़ीसदी मतदान हुआ. मध्य प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 53.40 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
महाराष्ट्र में 44.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. असम की पांच सीटोंं में 60 प्रतिशत वोट डाले गये हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर में 58.14 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मेघालय की दो लोकसभा सीटों पर शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे तक 61.94 प्रतिशत मतदान हुआ..
पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला मतदाता हैं. इनमें 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ के लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाये गये हैं.
Leave a Reply