Ranchi : लोकसभा के चौथे चरण के प्रचार का शोर शनिवार को थम जाएगा. 11 मई की शाम 5 बजे तक प्रत्याशी अंतिम जोर लगाएंगे. वहीं 12 मई को प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन कर सकेंगे. झारखंड में चौथे चरण में चार लोकसभा सिंहभूम, लोहरदगा, खूंटी और पलामू में चुनाव होने हैं. इन चार लोकसभा से 45 प्रत्याशी मैदान में हैं. सिंहभूम से 14, लोहरदगा से 15, पलामू से 9 और खूंटी से 7 प्रत्याशी हैं. शुक्रवार को निर्वाचन भवन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि शनिवार से चुनाव संबंधित सामग्री डिस्पैच होगी. मतदान कर्मी, ईवीएम भी शनिवार से अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर भेजे जाएंगे.
के. रवि कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए झारखंड से शुक्रवार को 12 नॉमिनेशन हुए. तीन लोकसभा राजमहल, गोड्डा और दुमका से अब तक 18 प्रत्याशियों से नॉमिनेशन किया है. शुक्रवार को राजमहल से 2 नॉमिनेशन हुए. अब तक वहां 5 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया है. गोड्डा से 7 नॉमिनेशन हुए. अब तक वहां 10 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं. दुमका में ही नॉमिनेशन का खाता खुल गया है. दुमका से कुल 3 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया है.
इसे भी पढ़ें –EXCLUSIVE: इरशाद ने ही लिखी वो डीड जिससे बड़गाईं में कब्जा हुआ 8.86 एकड़ जमीन, शहर अंचल के रजिस्टर 2 में भी छेड़छाड़
[wpse_comments_template]