Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में आयोजित सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट के सभी मतदान केंद्रों पर अंदर व बाहर की ओर 4D कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. इन सभी कैमरों की वेबकास्टिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्तर, मुख्यालय स्तर और भारत निर्वाचन आयोग के स्तर पर की जा रही है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में होने वाले चौथे चरण के मतदान में लगभग 15 हजार 4D कैमरे से वेबकास्टिंग कराई जा रही है. इन सभी कमरों को मतदान केंद्रों पर लगाकर इनके फीड चेक कर लिए गए हैं. इन कैमरों से मतदान केंद्र के अंदर और बाहर हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. किसी प्रकार के शिकायत पर इनके फीड चेक करने के लिए व्यवस्थित भी किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – गैंगरेप से आहत BAU की छात्रा का आत्महत्या मामला: पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
Leave a Reply