Ranchi : लोकसभा चुनाव को लेकर लोहरदगा समेत चार लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग हो रही है. इसी दौरान रांची रेंज के डीआईजी अनुप बिरथरे और लोहरदगा एसपी हरिश बिन ने नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बूथ का निरीक्षण किया. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, लोहरदगा में निर्धारित समय पर मतदान शुरू हो गया है. मतदान के लिए सुबह से ही मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गयी. ईवीएम की आवाज लोगों को रोमांचित कर रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पहली बार वोट करने में महिलाएं भी आगे दिख रही हैं.
इसे भी पढ़ें –BREAKING : हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई, ED को नोटिस
14,41,302 वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग
लोहरदगा लोकसभा सीट पर कुल 14,41,302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 7,13,911 पुरुष और 7,27,387 महिला मतदाता अपने वोट डालेंगे. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में कुल 1,748 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. शांति के बीच मतदान शुरू हो गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. शहरी मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. अगर सिर्फ लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के लोहरदगा जिले की बात करें तो यहां 3,70,519 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1,86,597 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,33,920 है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड आंदोलनकारी और आश्रितों के पेंशन के लिए गृह विभाग ने 4.26 करोड़ किये आवंटित
Leave a Reply