Search

विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, राहुल का आरोप-मुझे सदन में बोलने नहीं दिया जाता

New Delhi :   मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई. लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण थोड़ी देर के बाद ही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन के बाहर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सरकार उन्हें सदन में बोलने नहीं देती है.

 

सभी पक्षों को बोलने का मौका नहीं मिला तो लोकतंत्र अधूरा रहेगा

राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि सवाल ये है कि जो सदन में रक्षा मंत्री को बोलने देते हैं, उनके लोगों को बोलने देते हैं, लेकिन अगर विपक्ष का कोई नेता कुछ कहना चाहता है तो अनुमति नहीं है. मैं विपक्ष का नेता हूं, मेरा हक है, लेकिन मुझे बोलने ही नहीं दिया जाता. परंपरा कहती है कि अगर सरकार के लोग बोल सकते हैं, तो विपक्ष को भी बोलने का अधिकार मिलना चाहिए. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जब तक सभी पक्षों को बोलने का अवसर नहीं मिलेगा, तब तक लोकतांत्रिक प्रक्रिया अधूरी मानी जाएगी. 

 

विपक्ष के नेता को सदन में बोलने का अधिकार दिया जाना चाहिए

इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि  अगर सरकार तैयार है तो चर्चा होनी चाहिए. विपक्ष के नेता को सदन में बोलने का अधिकार दिया जाना चाहिए. 

 

विपक्ष मांग रहा है गंभीर मुद्दों पर चर्चा

बता दें कि विपक्षी दल मणिपुर की स्थिति, हरियाणा में किसानों पर हुई कार्रवाई और जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी घटनाओं को लेकर सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह देशहित से जुड़े गंभीर मुद्दे हैं और इन पर खुली बहस जरूरी है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp