Girish Malviya इसलिए ये लोग संसद नहीं चलना देना चाहते कि वहां उन्हें सवालों का सामना करना पड़ेगा. और संसद में यदि इनसे कोई ढंग का सवाल पूछ लिया जाए तो कुछ भी बोलने लगते है. राज्यसभा में यही हुआ पेट्रोल-डीजल के दाम आज आसमान छू रहे है. पेट्रोल-डीजल हाल के वक्त अपने-अपने ऑल-टाइम हाई रिकॉर्ड पर बिक रहा है. इसी पर विपक्ष द्वारा सरकार को घेरा गया. समाजवादी पार्टी के सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से राज्यसभा में पूछा कि `सीता माता की धरती नेपाल में पेट्रोल डीजल भारत से सस्ता है. रावण के देश श्रीलंका में भारत से कम कीमत है. तो क्या राम के देश में सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कम करेगी ?` इसे भी पढ़ें- क्लास">https://lagatar.in/teachers-strike-to-go-to-class-room-said-all-things-on-track-why-school-again/26890/">क्लास
रूम जाने के लिए शिक्षकों ने दिया धरना, कहा- सभी चीजें पटरी पर, फिर स्कूल बंद क्यों इस पर पेट्रोलियम मंत्री ने जवाब दियाः `इन देशों के साथ भारत की तुलना करना गलत है. क्योंकि वहां समाज के कुछ लोग इसका उपयोग करते हैं. केरोसिन की कीमत में भारत और इन देशों में काफी अंतर है. बांग्लादेश व नेपाल में केरोसिन लगभग 57 व 59 रुपया में मिलता है. जबकि भारत में केरोसिन की कीमत ₹32 प्रति लीटर है.` अब बताइये ये कोई जवाब हुआ ! आपसे पेट्रोल डीजल की बात की है और आप केरोसिन का भाव बता रहे हो. कह रहे हो की वहां समाज के कुछ लोग इसका उपयोग करते हैं ? अब इससे भी ज्यादा कमाल के जवाब सुनिए ! प्रश्नकाल में उनसे कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल ने पूछा कि `देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऑल-टाइम हाई हैं, लेकिन क्रूड के दाम ऑल-टाइम हाई नहीं है. मेरे देश में पेट्रोल 100 रुपए के करीब पहुंच रहा है. एक्साइ़ज़ ड्यूटी को कितनी बार बढ़ाया गया है? इसे भी पढ़ें- LAC">https://lagatar.in/lac-defense-affairs-committee-of-parliament-to-visit-pangong-galwan-valley-rahul-gandhi-will-also-join/26796/">LAC
: संसद की रक्षा मामलों की समिति पैंगोंग-गलवान घाटी का करेंगे दौरा, राहुल गांधी भी होंगे शामिल इस पर पेट्रोलियम मंत्री ने जवाब दियाः `आज इंटरनेशनल क्रूड ऑयल का प्राइस 61 डॉलर चल रहा है. आज हमें टैक्स के मसले बहुत ध्यान से हैंडल करने पड़ते हैं. उन्होंने बताया कि `पिछले 300 दिनों के अंदर 60 दिन ऐसे हैं, जब कीमतें बढ़ाई गई थीं. पेट्रोल की कीमतें 7 दिन घटाई गईं. वहीं डीजल के दाम 21 दिन घटाए गए. लगभग 250 दिन ऐसे हैं, जब कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया. यह कहकर कैंपेन करना कि पेट्रोल-डीजल के दाम ऑल-टाइम हाई हैं, असंगत है.` तो ऐसे जवाब दिये जा रहे हैं सरकार के द्वारा. क्रूड के दामों की तुलना पेट्रोल डीजल के दामों से करना कैसे असंगत है कोई तो बताए ? disclaimer: ये लेखक के निजी विचार हैं. इस लेख से Lagatar.in का कोई लेना- देना नहीं है. इसे भी देखें-
लोकसभा-राज्यसभाः सवाल कुछ- सरकार के जवाब कुछ

Leave a Comment