दिवस पर आज देहरादून में राहुल गांधी की मेगा रैली, शहीद सैनिकों को प्रियदर्शनी सम्मान से नवाजा जायेगा
सरकार एक्शन के मूड में नजर नहीं आ रही
जानकारों की मानें तो गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग भले ही तेज हो, लेकिन सरकार ऐसा कुछ करने के मूड में नहीं दिख रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार सरकार और पार्टी SIT रिपोर्ट को अंतिम सत्य नहीं मान रही. यह भी कहना है कि मामला टेनी के बेटे के खिलाफ है, उनके खिलाफ नहीं. इसलिए अजय मिश्रा के खिलाफ एक्शन लेने की संभावना नहीं है. जान लें कि यूपी के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया गांव में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं. हिंसा मामले में मंगलवार को एसआईटी ने रिपोर्ट पेश की जिसमें इस हिंसा को साजिश करार दिया गया. एसआईटी की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि किसानों पर एक सोची-समझी साजिश के तहत गाड़ी चढ़ाई गयी थी. इसे भी पढ़ें : आर्मी">https://lagatar.in/army-chief-general-naravane-as-the-chairman-of-the-chiefs-of-staff-committee-the-old-system-will-run-till-the-appointment-of-a-new-cds/">आर्मीचीफ जनरल नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन की कमान, नये CDS की नियुक्ति तक पुरानी व्यवस्था चलेगी
पीछे के गेट से ऑफिस पहुंचे केंद्रीय मंत्री
लखीमपुर हिंसा और पत्रकारों को गाली देने पर बुरी तरह घिर चुके केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी आज नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने ऑफिस पहुंचे. खबर है कि अजय मिश्रा पीछे के गेट से अपने कार्यालय पहुंचे. ऑफिस में केंद्रीय मंत्री अधिकारियों से चर्चा की. कल संसद में कांग्रेस ने इस मामले में चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया था. विपक्ष इस मामले को संसद में उठाना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. स दन के बाहर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था, पहले भी कहा गया है कि ये सोची-समझी साजिश थी. सब जानते हैं कि इसमें कौन शामिल है, किसका बेटा शामिल है. वो मंत्रीजी हैं. हम उनका इस्तीफा चाहते हैं. विपक्ष की चर्चा की मांग पर सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, इसलिए संसद में चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. जिस पर राहुल गांधी ने कहा `ये कौनसा लॉजिक है? यहां कोई भी चर्चा करवा सकते हैं. इसे भी पढ़ें : इजरायल">https://lagatar.in/saudi-arabia-in-an-exercise-to-establish-relations-with-israel-imran-khan-in-tension/">इजरायलसे रिश्ता कायम करने की कवायद में सऊदी अरब, इमरान खान टेंशन में! [wpse_comments_template]
Leave a Comment