Ranchi : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नागरिक अभिनंदन समारोह 25 मई को रांची के डांगरा टोली स्थित स्वर्ण भूमि बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा और राजस्थान फाउंडेशन, रांची चैप्टर द्वारा आयोजित किया जा रहा है बताते चलें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 25 मई को जमशेदपुर में चैंबर ऑफ कॉमर्स के 75वें वर्षगांठ समारोह में भी शामिल होंगे इसके बाद वे रांची आएंगे, जहां उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. 26 मई को वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे . राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय मारू और संयोजक मुकेश काबरा ने रांची के सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे 25 मई को शाम 5 बजे स्वर्ण भूमि सभागार में आयोजित स्वागत अभिनंदन समारोह में पहुंचकर इस ऐतिहासिक क्षण को स्मरणीय बनाएं इसे भी पढ़े-शराब">https://lagatar.in/order-of-5-vat-on-liquor-issued-some-will-be-sold-expensive-and-some-cheap/">शराब
पर 5 प्रतिशत वैट का आदेश जारी, कुछ महंगी तो कुछ सस्ते बिकेंगे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नागरिक अभिनंदन समारोह 25 मई को
