चौधरी ने अपनी जमानत के लिए रांची सिविल कोर्ट के समक्ष गुहार लगाई है. लोकेश चौधरी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायायुक्त की अदालत में जमानत">https://lagatar.in/mamta-banerjee-released-video-from-hospital-and-appealed-to-supporters-to-keep-peace/36333/">जमानत
याचिका दायर की है. जमानत याचिका में कहा गया है कि अग्रवाल बंधु हत्याकांड में उसकी संलिप्तता नहीं है. लोकेश फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और झारखंड हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज किये जाने के बाद पिछले दिनों अग्रवाल बंधु हत्याकांड के आरोपी लोकेश चौधरी ने रांची सिविल कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. इसे भी पढ़ें : हादसे">https://lagatar.in/people-agitated-by-the-death-of-the-woman-in-the-accident-caused-a-road-jam/36286/">हादसे
में महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
छह मार्च 2019 को हुई थी अग्रवाल बंधु की हत्या
उल्लेखनीय है कि हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की हत्या छह मार्च 2019 को गोली मार कर की गयी थी. पुलिस के मुताबिक दोनों व्यवसायी बैग में मोटी रकम लेकर लोकेश को पहुंचाने गये थे. लेकिन लोकेश और एमके सिंह ने पहले से रुपये हड़पने की योजना तैयार कर रखी थी. योजना के तहत ही एमके सिंह ने लोकेश चौधरी के बॉडीगार्ड धर्मेंद्र तिवारी के साथ खुद को आईबी का अधिकारी बताते हुए लोकेश चौधरी के ऑफिस में रेड किया और दोनों व्यवसायियों के रुपये को जब्त कर लिया. इस केस में धर्मेंद्र तिवारी ने पूर्व में न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. जबकि लोकेश के एक अन्य बॉडीगार्ड सुनील कुमार सिंह और चालक शंकर को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है. धर्मेंद्र तिवारी और सुनील सिंह पूछताछ में बता चुके हैं कि लोकेश की योजना थी कि जब दोनों व्यवसायी रुपये लेकर आयेंगे, तब उन्हें किसी हालत में जाने नहीं देना है. एक तरह से हत्या सुनियोजित थी. दोनों व्यवसायियों से रुपये हड़पने के बाद लोकेश चौधरी अपने गार्ड को हिस्सा देना वाला था.लोकेश चौधरी ने नौ दिसंबर को किया था सरेंडर
हत्याकांड का मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी ने 9 दिसंबर 2020 को कोर्ट में सरेंडर किया था. लंबे समय से वह रांची पुलिस को चकमा देकर फरार था. रांची पुलिस ने लोकेश आउट एमके सिंह को गिरफ्तार करने के लिए घटना के बाद तीन विशेष टीमों का गठन किया था, लेकिन लोकेश चौधरी का कोई पता नहीं चल पाया था. पुलिस ने लोकेश चौधरी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की थी. इसे भी पढ़ें : महिला">https://lagatar.in/female-havildars-minor-daughter-missing-for-two-days-feared-kidnapped-pleaded-with-ssp/36361/">महिलाहवलदार की नाबालिग बेटी दो दिनों से गायब, अपहरण की आशंका, एसएसपी से गुहार

Leave a Comment