Search

रांची DRM कार्यालय के समक्ष लोको पायलट और रनिंग स्टाफ का धरना

Ranchi: डीआरएम कार्यालय के सामने लोको पायलट और रनिंग स्टाफ ने सोमवार को प्रदर्शन किया. दोपहर बाद हुए इस प्रदर्शन में लोको पायलट ने लाइन बॉक्स को हटाकर ट्राली बैग दिए जाने के विरोध किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे को निजी हाथों में सौपने के प्रयास का भी विरोध किया. यह प्रदर्शन ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएसन की रांची शाखा की ओर से किया गया.

केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध

प्रदर्शन में रेलवे कर्मियों ने केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों पर जमकर हमला बोला. कोरोना और लॉकडाउन को एक अवसर साबित कर केंद्र की सरकार रेलवे को बेच रही है. निजी घरानों के इशारे पर रेल कर्मचारियों की सुविधाओं में कटौती की जा रही है. इसी के आड़ में बहुत सारे भत्ते बंद कर दिए गए हैं. 43,600 रुपये से उपर के बेसिक वाले कर्मचारियों का रात्रि ड्यूटी भत्ता बंद कर दिया गया. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/minorities-and-obc-residential-schools-to-be-opened-in-all-divisions-of-jharkhand/37918/">झारखंड

के सभी प्रमंडलों में खुलेंगे एक-एक अल्पसंख्यक और OBC आवासीय विद्यालय
रेल कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना का रोना रोकर महंगाई भत्ते को पहले ही फ्रीज कर दिया गया है. सरकार अन्य उपक्रमों के साथ रेलवे का भी निजीकरण करने की ओर अग्रसर हो चुकी है. रांची रेल मंडल के अंतर्गत कुछ विभागों में तो प्रोन्नति रोक कर रखी गई है. इस प्रदर्शन में संगठन के मंडल अध्यक्ष रामजीत, सीएस कुमार, एसएन ठाकुर आदि उपस्थित थे. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp