Search

लंदन : प्रदर्शनकारी भारतीयों की ओर पाक राजनयिक ने भद्दा इशारा किया

London : लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे भारतीय लोगों की तरफ पाकिस्तानी राजनयिक द्वारा गला रेतने का धमकी भरा इशारा किये जाने पर बवाल मच गया है. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर भारतीय मूल के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उसी समय पाकिस्तानी राजनयिक ने उनकी ओर गला रेतने का इशारा किया. उसकी हरकत से वहां मौजूद लोग आक्रोषित हो गये. सोशल मीडिया पर भी लोग पाकिस्तानी राजनयिक की आलोचना करने लगे. रिपोर्ट्स के अनुसार लंदन स्थित पाकिस्तानी दूतावास के रक्षा अताशे तैमूर राहत ने धमकी भरा इशारा किया और कैमरे में कैद हो गये. पाकिस्तानी दूतावास के बाहर भारतीय मूल के लोगों ने पहलगाम हिंसा को लेकर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान से आतंकवाद फैलाने से बाज आने को कहा. प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी राजनयिक वहां छत पर आ गये और उन्होंने प्रदर्शनकारियों की ओर गला रेतने का इशारा कर उन्हें उकसाना शुरू कर दिया. विंग कमांडर अभिनंदन का पोस्टर लहराया भारतीय प्रदर्शनकारियों के समक्ष पाकिस्तानी राजनयिक ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिंनंदन वर्थमान का पोस्टर लहराया. याद करें कि 2019 में पाकिस्तानी विमान एफ 16 को गिराने के बाद अभिनंदन का मिग विमान पाकिस्तान में क्रैश कर गया था. अभिनंदन का पोस्टर लहराते हुए पाकिस्तानी डिप्लोमैट ने भारतीय प्रदर्शनकारियों की ओर उंगली दिखाते हुए गला रेतने का इशारा किया. डिप्लोमैट के इस इशारे के बाद उसके आसपास मौजूद अन्य पाकिस्तानी अधिकारी हंसते लगे. पाक राजनयिक की इस हरकत के बाद वहां लोग भड़क गये और पाक राजनयिक को वापस पाकिस्तान भेज देने की मांग की. इसे भी पढ़ें :   
Follow us on WhatsApp