LagatarDesk : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग डुबकी लगा रहे हैं. ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने के कारण श्रद्धालु सड़क मार्ग के रास्ते प्रयागराज जा रहे हैं. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश समेत अन्य पड़ोसी राज्यों की सड़कों पर लंबा जाम लग गया है. इस जाम में लाखों लोग फंसे हैं. वे ना तो आगे जा पा रहे हैं और ना ही पीछे वापस लौट सक रहे हैं. जाम की समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश की चंदौली पुलिस ने सोमवार शाम पांच बजे से बिहार से आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है, जिसके चलते यूपी-बिहार सीमा पर लंबा जाम लग गया है.
उत्तर प्रदेश की ओर यात्रा करने से बचें : मोहनिया डीएसपी
राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर जाम होने के कारण वाहन सड़कों पर रेंग रही है. इसकी वजह से इस मार्ग से होकर प्रयागराज जाने वाले पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गयी है. मोहनिया के डीएसपी प्रदीप कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे उत्तर प्रदेश की ओर यात्रा करने से बचें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
इधर माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है. जारी एडवाइजरी के अनुसार, मंगलवार सुबह 4 बजे से पूरा मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा. महाकुंभ स्नान के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को 11 फरवरी को सुबह 4 बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जायेगा. हालांकि आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी.
पिछले एक सप्ताह से एनएच-19 पर जाम की समस्या
बता दें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से दिल्ली से कोलकाता जाने वाले प्रमुख मार्ग एनएच-19 पर पिछले एक सप्ताह से जाम की समस्या बनी हुई थी. हाल ही में भारी वाहनों की एंट्री पर अचानक लगी रोक ने हालात को और बिगाड़ दिया है, खासकर पश्चिम बंगाल और झारखंड से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए. इस जाम में एंबुलेंस और पर्यटक वाहन भी फंसे हुए हैं, जिससे स्थिति और भी चिंताजनक हो गयी है. श्रद्धालु, जो महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं, वाहनों में दिन-रात रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें