Search

राजभवन में गुलाबों की खूबसूरती देखने के लिए लग रही है लंबी लाइन

Ranchi: शहर के बीच में स्थित राजभवन इन दिनों गुलजार हो रहा है, क्योंकि यहां पर कई रंगों के गुलाब फूलों के साथ-साथ अन्य फूलों की भी विविधता बगीचों में लगाई गई है. इन सभी फूलों को देखकर लोगों का मन और दिल उत्साह से भर जा रहा है. सफेद, लाल, पीला, पिंक समेत देश-विदेश के फूल भी बगीचों में खिलते हुए नजर आ रहे हैं. इन फूलों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक वाटिका के सामने दो से चार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि खिले हुए फूलों को कोई हाथ न लगाए. राजभवन में प्रवेश के लिए आठ स्टॉल और आठ रजिस्टर रखे गए हैं. मुख्य गेट के समीप लोगों के बैग चेक किए जा रहे हैं और उनका नाम और गांव दर्ज किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/bjp-preparing-to-fill-new-energy-in-jharkhand-state-enthusiasm-increased-due-to-victory-in-delhi/">झारखंड

प्रदेश में नई ऊर्जा भरने की तैयारी में भाजपा, दिल्ली में मिली जीत से बढ़ा उत्साह

राजभवन के गेट तक लग रही है लंबी लाइन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/udyan1.jpg">

class="aligncenter wp-image-1011228 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/udyan1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बाहर से बड़ा गेट और सफेद रंग की इमारत दिखती है. लोग जब राजभवन में प्रवेश करते हैं, तो उन्हें यहां के भव्य माहौल का एहसास होता है. यहां पर सैकड़ों एकड़ में फैला भवन, फूलों का बगीचा, पानी के फुहारे, लकड़ी से बने जलचर और झारखंड के क्रांतिकारी शहीदों के नाम पर बनाए गए बगीचे सभी को आकर्षित कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-elections-and-awadh-ojha-defeat-of-medieval-superiority-complex-and-egoistic-thinking-in-the-21st-century/">दिल्ली

चुनाव व अवध ओझाः 21वीं सदी में मध्ययुगीन श्रेष्ठताबोध और अहंकारी सोच की हार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp