Ranchi: राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण बेकाबू होते हालात की तस्वीरों को देखिए.रांची का सदर अस्पताल जिसे कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है. यहां से लापरवाही की ये तस्वीरें निकल कर सामने आयी हैं. स्वास्थ्य कर्मी, अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मी और अन्य लोगों की लापरवाही का खामियाजा यहां आने वाले दूसरे लोगों को भी उठाना पड़ सकता है. स्वास्थ्य कर्मी इस्तेमाल किये गए पीपीई किट, मास्क और ग्लव्स को खुले में फेंक कर चले जा रहे हैं. लेकिन अस्पताल प्रबंधन और यहां के अधिकारियों को इसकी चिंता नहीं है.ऐसे में कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा यहां आने वाले लोगों को भुगतना पड़ सकता है.
जहां फेंका जा रहा है मेडिकल वेस्ट, उसके बगल में कोविड जांच केंद्र
जिस जगह पर मेडिकल वेस्ट को फेंका जा रहा है उस स्थान से महज 50 मीटर की दूरी पर कोविड जांच के लिए सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. रांची में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सैकड़ों लोग जांच करवाने यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में लापरवाही आने वाले लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
मेडिकल वेस्ट इंसीनरेटर में मेडिकल वेस्ट निष्पादन का है नियम
अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को निष्पादन के लिए वेस्ट इंसीनरेटर ले जाया जाता है. राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान “रिम्स” में वेस्ट इंसीनरेटर लगाया गया है. रिम्स से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का निष्पादन यहीं किया जाता है, लेकिन राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल “सदर अस्पताल” में मेडिकल वेस्ट इंसीनरेटर नहीं है.