Hazaribagh: बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी प्रखंड के ग्राम कंडाबेर स्थित मां अष्टभुजी के दरबार और पुरनी पेटो स्थित प्राचीन बुढ़िया माता स्थान में क्षेत्रीय सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने पूजा- अर्चना कर विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद किया. दोनों नेताओं ने ग्राम बेलतू, पतरा खुर्द, छोटकी गर्री, गर्री कला, पतरा कला गेट, कोदवे, बैंगवरी, बालेदेवरी, चट्टी बरियातू, केरेडारी, लयसुकुवार, पेटो, पुरनी पेटो, बटुका, तरवां, हफुआ, बुंडू, पताल एवं टंडवा प्रखंड स्थित कल्याणपुर, कारो, पिपचो, बचरा एलओ कॉलोनी, बचरा बाजारटांड़ और बचरा चार नंबर गेट का दौरा करते हुए जनसमर्थन मांगा.
कई जगहों पर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया. मौके पर विशेषरूप से केरेडारी भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, बड़कागांव भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, पिपरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र शर्मा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बद्री सिंह, उपेंद्र सिंह, संजीव मिश्रा, भाजपा जयनारायण प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, मूलचंद साव, महेंद्र सिंह, अमित गुप्ता, रंजीत कुमार, उपेंद्र कुमार, मेवालाल नाग, राकेश कुमार, आजसू नेता दिलीप दांगी, संदीप कुशवाहा, कामेश्वर महतो, तापेश्वर कुमार तापस, गिरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
जायसवाल ने केरेडारी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन पूरे झारखंड में चुनाव लड़ रहा है. एनडीए ने अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है. राज्य में पिछली बार जो सरकार बनी और उसने वादाखिलाफी की है. झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर पाई. खनिज पदार्थ की लूट चरम पर है. ट्रांसफर- पोस्टिंग उद्योग के साथ पूरा झारखंड भ्रष्टाचार के आकंड़ में डूबा हुआ है. वर्तमान सरकार में लूट और झूठ का राज है. उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड की समस्त जनता संकल्पित है परिवर्तन लाने के लिए. एक सवाल के ज़वाब में सांसद ने कहा कि अगर झारखंड में भाजपा सरकार बनती है तो निश्चित रूप से मोदी की गारंटी जनता को मिलेगी. अगर एनडीए की सरकार बनती है तो निश्चित रूप से जनकल्याणकारी और ठोस निर्णय लेने वाली यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ की तर्ज़ की सख्त कानून व्यवस्था के साथ चलनी वाली सरकार बनेगी और जनता राज आएगा.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली : प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका, FSL की टीम जांच में जुटी
Leave a Reply