पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
बता दें कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार उपयोग किया गया पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. रिसॉर्ट के मालिक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि की एक बाइकसवार तीन अपराधी रिसॉर्ट आये और पिस्टल दिखाकर मैनेजर मिहिर पांडेय को अपने कब्जे में ले लिया.हथियार के बल पर लूट
अमरेंद्र ने आगे बताया कि एक अपराधी के हाथ में चाकू था. दूसरा घटना को अंजाम दे रहा था, जबकि तीसरा अपराधी बाइक पर ही था. उन्होंने बताया कि पिस्टल लिए अपराधी ने काउंटर में रखे हुए 14 हजार 850 रुपये हथियार के बलपर लूट लिये. वहीं चास डीएसपी आरके सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. https://english.lagatar.in/bihar-occupies-286-acres-of-land-of-5-companies-based-in-jharkhand/44342/https://english.lagatar.in/be-it-strategy-or-political-helplessness-but-the-appeal-of-coming-together-with-opposition-parties-is-considered/44349/
Leave a Comment