Search

लूट कांड का 8 घंटे के अंदर उद्भेदन, हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

Bokaro: बुधवार रात पैराडाइज रिसॉर्ट के मैनेजर से छिनतई मामले का पुलिस ने 8 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है. बीती रात पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के कांड्रा इलाके में लूट की घटना हुई थी. करीब साढ़े 8 बजे बाइकसवार तीन अपराधियों ने मैनेजर को हथियार के बल पर अगवा कर 14 हजार 850 रुपये लूट लिये थे.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

बता दें कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार उपयोग किया गया पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. रिसॉर्ट के मालिक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि की एक बाइकसवार तीन अपराधी रिसॉर्ट आये और पिस्टल दिखाकर मैनेजर मिहिर पांडेय को अपने कब्जे में ले लिया.

हथियार के बल पर लूट

अमरेंद्र ने आगे बताया कि एक अपराधी के हाथ में चाकू था. दूसरा घटना को अंजाम दे रहा था, जबकि तीसरा अपराधी बाइक पर ही था. उन्होंने बताया कि पिस्टल लिए अपराधी ने काउंटर में रखे हुए 14 हजार 850 रुपये हथियार के बलपर लूट लिये. वहीं चास डीएसपी आरके सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. https://english.lagatar.in/bihar-occupies-286-acres-of-land-of-5-companies-based-in-jharkhand/44342/

https://english.lagatar.in/be-it-strategy-or-political-helplessness-but-the-appeal-of-coming-together-with-opposition-parties-is-considered/44349/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp