Search

पटना: दानापुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में 50 लाख की लूट

Patna: ग्राहक बनकर जेवरात की दुकान में पहुंचे लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. मामला दानापुर का है, जहां खगौल रोड स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप में हथियार के बल पर बदमाशों ने 50 लाख से ज्यादा की लूट की. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और इलाके में नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, दुकान खुलने के बाद सुबह करीब 11:45 बजे छह से ज्यादा बदमाश दुकान में घुसे. वारदात से पहले एक बदमाश ने दुकानदार को अंगूठी दिखाने को कहा. फिर उसके साथी ने उस पर पिस्तौल तान दी और बाकी अपराधी भी दुकान में घुस गए. इसके बाद हथियार के बल पर दुकान के स्टाफ से जेवर बैग में रखवाए और फिर चलते बने. दुकान संचालक ने बताया कि अपराधियों ने चेहरे पर मास्क से ढके थे. इसलिए वे आराम से लूटपाट करते रहे. लूटपाट के बाद वे बाइक से भाग निकले. वहीं लूट की पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह और थाना प्रभारी पीके भारद्वाज अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. साथ ही बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. पुलिस शहर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश में जुट गई है. इसे भी पढ़ें – द्रौपदी">https://lagatar.in/sonia-gandhis-comment-on-draupadi-murmus-address-poor-lady-bjp-said-insulted-tribal-woman-president/">द्रौपदी

मुर्मू के अभिभाषण पर सोनिया गांधी की टिप्पणी Poor lady…भाजपा ने कहा,आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान किया
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp