Medininagar: छतरपुर में मुख्य पथ पर बाइक सवार दो उचक्कों ने एक व्यक्ति से 89 हजार रुपये छीन लिये. भुक्तभोगी रामविलास मिस्त्री नौडीहा बाजार के खैरादोहर के लकढाई के रहने वाला है. उसने बताया कि वह पोस्ट ऑफिस से 49 हजार और स्टेट बैंक से 40 हजार रुपये निकालकर छतरपुर चेकनाका के समीप बीज भंडार में कुछ सामान लेने गया था. सामान लेकर वहां से जैसे ही निकला वैसे ही घात लगाए एक उचक्के ने पैसा छीनकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. दूसरा उचक्का पहले से बाइक स्टार्ट कर रखा था. भुक्तिभोगी ने उनका पीछा भी किया. सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस ने भी पकड़ने के लिए उनका पीछा किया. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. रामविलास ने छतरपुर थाना को इसकी लिखित सूचना दी है. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि लूट की सूचना मिली है. पुलिस ने पीछा भी किया, मगर उचक्के भागने में सफल रहे. सीसीटीवी फुटेज से पता लागाने की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – HC में हाजिर हुए पेयजल सचिव और नगर आयुक्त, अगली सुनवाई में नगर विकास सचिव को भी होना है हाजिर
[wpse_comments_template]