Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को चंपाई सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की ईडी द्वारा हुई गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लूट और भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को सजा भुगतनी ही पड़ेगी. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी, पोषक और संरक्षक है. राज्य में कांग्रेस पार्टी जब जब सत्ता में शामिल हुई, राज्य को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. खजाने मिल रहे. कभी 350 करोड़ तो कभी 35 करोड़ नकद बरामद हुए. यह तो केवल नमूना है. ईडी-सीबीआई तो जनता की गाढ़ी कमाई का पाई-पाई वसूलने की कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस ने कभी आंदोलन को लूटा और अब मिलकर राज्य को लूट रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसीलिए ईडी, सीबीआई को कमजोर करने की बात कर रही है. कांग्रेस और इंडी ठगबंधन को मालूम है कि ईडी की कार्रवाई जारी रही, तो उनके ठगबंधन में कोई नहीं बचेगा.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : 6 घंटे की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार
Leave a Reply