Lohardaga: कचहरी मोड़ दरहा देशवली स्थल कुटमू लोहरदगा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन भव्य दिवस दिनों रात्रि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस भव्य महासम्मेलन में नेपाल देश के उरांव जाति के आदिवासी, छत्तीसगढ़, बिहार, पलामू एवं झारखंड राज्य के 24 जिलों के आदिवासी समुदाय के लोग शामिल होंगे. पूरी तरह से कार्यक्रम की तैयारी कर ली गयी है. कार्यक्रम की शुरूआत लोहरदगा एमजी रोड झखरा कुम्बा से होगी, जिसमें जुलूस प्रस्थान प्रातः 9.00 बजे होगी और कुटमू झखरा कुम्बा दरहा देशवली स्थल में झंडागड़ी 11.30 बजे सुबह किया जाएगा. उक्त जानकारी राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति लोहरदगा के अध्यक्ष सोमदेव उरांव एवं समिति के पदाधिकारियों ने दी.
इसे भी पढ़ें – मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने नीतीश और चंद्रबाबू को धमकाया… वक्फ संशोधन बिल का विरोध नहीं किया तो खामियाजा भुगतने को तैयार रहें
Leave a Reply